David Warner shares a Picture with Brian Lara after his Triple Century| वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 799

David Warner had a chance to meet with the West Indies legend himself on the sidelines of Australian Open golf tournament. In a post on Instagram, Warner shared a photo with Lara. In the caption, he wrote: “Great to catch up with the legend himself. Maybe one day I will get another chance to Knock 400 off.”

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेलबाज डेविड वॉर्नर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. इसके लिए डेविड वॉर्नर ने एक और मौक़ा माँगा है. डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. दरअसल, पिछले दिनों डेविड वॉर्नर की मुलाकात ब्रायन लारा से हुई थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने ढेर सारी बातें की. साथ ही तस्वीर भी खिंचवाई. इंस्टाग्राम पर ब्रायन लारा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने लिखा, "लेजेंड के साथ होना शानदार है. हो सकता है कि एक दिन मुझे 400 रन बनाने का एक और मौका मिलेगा."

#DavidWarner #BrianLara #Australia

Free Traffic Exchange